Bilal Masjid : अख्तर सलमानी ने मदरसा रहमानिया फैजुल उलूम को कंप्यूटर भेंट करने की घोषणा की
जालंधर : मदरसा रहमानिया फैजुल उलूम अशोक नगर में आजादी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस मौक़े पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। महासचिव पंजाब कांग्रेस कमेटी व पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने इस मौके पर मदरसा को कंप्यूटर भेंट करने की घोषणा की ।
Bilal Masjid : जमात ए सलमानी ट्रस्ट के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर सलमानी, कांग्रेसी नेता जब्बार खान, अयूब सलमानी भी इस मौके पर आजादी दिवस की खुशी में शामिल रहे।
मदरसा के प्रधान इरशाद सलमानी की अध्यक्षता में मदरसा के बच्चों की तरफ़ से शानदार कल्चरल प्रोग्राम पेश किया गया।
नासिर सलमानी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया और इस काम में उनका साथ देने का वादा किया।
Bilal Masjid : बच्चों की तरफ़ से शानदार कल्चरल प्रोग्राम पेश किया
समारोह में मौलवी सईद साहब कारी निजाम साहब शहजाद अहमद ,अली हुसैन ,मसूद सलमानी ,सलीम सलमानी ,सुलेमान भाई टेलर्, विजय बब्बू,इमरान मेहताब सलमानी, अबरार अहमद, सेक्रेटरी सदरे आलम,आलमगीर, दिलशाद अहमद, हाजी नसीम अहमद,खुर्शीद अहमद,मुस्तकीम अहमद आदि मौजूद थे ।