RAKHI GUPTA : 53 से अधिक स्थानों पर रिसोर्स पर्सन रही हैं
RAKHI GUPTA : सम्मेलन 11 से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FDPM) आईआईएम अहमदाबाद की पूर्व स्टूडेंट डॉ. राखी गुप्ता / RAKHI GUPTAलंदन में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मेहमान वक्ता के रूप में डॉ दिव्या चौधरी, कानपुर के साथ शोधपत्र प्रस्तुत करेंगी।
यह सम्मेलन 11 से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। वे लॉफबोरो यूनिवर्सिटी लंदन, यूके के सहयोग से आयोजित चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: कॉरपोरेट गवर्नेंस, सीएसआर और पूंजीवाद की संस्थागत विविधता में भाग लेंगी। डॉ. RAKHI GUPTA को शोध और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। वह आईसीएसएसआर, यूजीसी निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं सहित 53 से अधिक स्थानों पर रिसोर्स पर्सन रही हैं। साथ ही वे अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस आदि देशों में सत्र की अध्यक्षता और मुख्य वक्ता रह चुकी हैं।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news