Rajesh Bagha : “एक दीपक शिक्षा के नाम”
जालंधर । “एक दीपक शिक्षा के नाम” के तहत हर साल की तरह इस साल भी राजेश बाघा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पंजाब और उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने सीनियर सरकारी स्कूल बोलिना दोआबा जालंधर, में रोशनी करके एक ख़ास संदेश दिया। उन्होंने कहा, शिक्षा का महत्व सबको पता होना चाहिए। इसी शिक्षा के साथ मनुष्य जीवन में प्रकाश भर सकता है।