Election is Reason : पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही लोगों को लुभाने में
जालंधर। 21 दिसंबर को नगर निगमों के चुनाव हैं। उसी दिन शाम तक काउंटिंग के बाद पार्षद घोषित हो जायेंगे। अब जनता फिर उम्मीदवारों के लिए सर्वोपरि हो गईं हैं। पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही लोगों को लुभाने में।
रात बिरात घरों दुकानों के बाहर छोटे छोटे पोस्टर चिपका दिए गए हैं। ढोल धमाकों के साथ लोग हर घर और वोटर के पास जा रहे हैं ताकि कोई भी वोट मिस न हो जाये। कई घरों के लोग तो एंटी पार्टी के लिए दरवाजे तक नहीं खोल रहे।
दिन भर चिल्ल पौं लगी हुई है। रिक्शा पर, ऑटो पर जहाँ देखो सुनो शोर है। बीजेपी वाले चिल्ला रहे हैं हम राम को लाएंगे। हकीकत देखिये -आज कल हर तरफ क्रिसमस की धूम है। सामने सांता बिक रहा है। हम राम ला रहे है।
Election is Reason : आप वाले गा रहे हैं कि सरकार उनकी है तो वोट उनको दें
इसी बीच जहाँ कहीं सड़कें टूटी हैं वहां दिन दिहाड़े सड़कें बनाई जा रही हैं। दोपहर तीन बजे माई हीरां गेट की सड़कें बनाई जा रही थीं। और तो और एक तरफ रोड बन रहीं हैं दूसरी तरफ लोग उसी सड़क से निकल रहे थे। सड़क साथ ही टूट रही थी। दुकानदार बोल रहे थे कि सिर्फ वोट लेने के कारण सड़क पर काम हो रहा है। अब तक सुध नहीं ली सड़कों की।
अचानक सब याद आ रहा कैंडिडेट को, पार्टियों को। याद रहे अभी कल ही मॉडल टाउन वाला डंप गिराया गया है। इस पर भी राजनीती की जा रही है।
Election is Reason