JALANDHAR : फायदा उठाते हुए सड़क को अपनी पार्किंग में बदल दिया
JALANDHAR, 21जून : JALANDHAR के फुटबॉल चौक से नकोदर चौक तक की सड़क पर विकास का काम जोरों शोरों से चल रहा है, जिस कारण रोड को एक तरफ से खोदा गया है। हालांकि अब सड़क पाट दी गई है लेकिन लुक न पड़ने के कारण अभी भी सड़क आवाजाई के प्रयोग करने योग्य तो नहीं, लेकिन आसपास के कारोबारियों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए सड़क को अपनी पार्किंग में बदल दिया है।
कारोबारियों और उनके ग्राहकों ने इसी कारण सड़क को अपने वाहनों के लिए पार्किंग एरिया मान वहां पर विधिवत रूप से गाड़ियों का मेला लगा दिया है और कोई उन्हें रोक भी नहीं रहा। सभी लोग परेशान हैं, आसपास के अस्पतालों में आने वाले मरीज धूल मिट्टी से परेशान हैं और लोग मरीजों के वाहनों से। इस आधी अधूरी सड़क पर खड़े वाहनों के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
JALANDHAR : गाड़ियां बड़े आराम से वहां पार्क हो रही
निर्माण कार्य के कारण पहले से ही सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, और अब दोनों ओर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ट्रैफिक की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है, जिससे जाने वालों को हर रोज़ लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मगर सड़क के आसपास वाले हस्पतालों और अन्य व्यापारियों को ये स्थिति रास आ रही हैं क्यों के उनकी ग्राहकों की गाड़ियां बड़े आराम से वहां पार्क हो रही हैं।
Jalandhar : ये पार्किंग भूटानी, शरणजीत, कटारिया अस्पताल आदि के सामने से होती हुई आगे ऐ यू बैंक से भी आगे तक जाती हैं।
सड़क खराब होने और धूल मिट्टी के कारण पास के अस्पतालों जैसे कि के मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क खराब होने और धूल मिट्टी स्थानीय व्यापारियों ने भी इस पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि ग्राहक पार्किंग की वजह से दुकान तक नहीं पहुँच पा रहे, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
जनता ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क कार्य को जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्य के दौरान पार्किंग पर सख्ती बरती जाए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो सके और लोगों को राहत मिल सके।
टेलिस्कोप टाइम्स ने जब पार्षद मुकेश सेठी से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया के वो तरुंत एस पी ट्रैफिक के ध्यान में ये मामला ला कर इसका निपटारा करेंगे।
सनद रहे कि JALANDHAR नगर निगम ने कहीं भी किसी तरह की सूचना नहीं लिख कर लगाई कि सड़क का विकास कार्य चल रहा है। आप यहाँ से धीरे से निकलें या फिर लोगों को रास्ता बदल कर जाने की भी सूचना नहीं है। बनाई जा रही सड़क की कोई मार्किंग नहीं की गयी हैं , क्या नगर निगम पार्किंग के बाद यहां पर दुकाने खुलने का इंतज़ार करेगा ? ध्यान देने की बात यह नहीं हैं के नकोदर चौंक में पुलिस का पक्का नाका हैं, इसके बावजूद पुलिस प्रसाशन भी आँखे बंद किये बैठा हैं।
JALANDHAR :
देखें वीडियो –