Shefali Jariwala: कार्डिएक अरेस्ट से गई जान, मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे
Shefali Jariwala: देर रात मौत, अस्पताल पहुँचने से पहले जा चुकी थी जान
मुंबई। Shefali Jariwala: साल 2002 में गीत आया था कांटा लगा । उस दौर का शायद ही कोई हो जिसे ये गाना न याद हो या फिर इसकी सिंगर। इस गीत से मशहूर हुई मॉडल-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट से जान गई है। हालाँकि उनको मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। उनके नजदीक रहने वालों ने बताया कि देर रात उन्हें अस्पताल लाया गया पर उनकी मौत अस्पताल पहुँचने से पहले हो चुकी थी।

याद रहे कांटा लगा गाना ओरिजनली 1972 में आई फिल्म समाधि का था। इस गाने को 2002 में रीमिक्स किया गया था और एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था जिसके बाद यह गाना 90के दशक के किड्स के बीच खूब पॉपुलर हुआ था और इस गाने में नजर आईं मॉडल-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला रातों-रात पॉपुलर हो गईं हालांकि वह इस गाने के बाद अचानक गायब हो गईं।
दरअसल, शेफाली के अचानक गायब होने की वजह उनकी गंभीर बीमारी थी जिसके कारण उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने और काम न करने के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, ” जब मैंने कांटा लगा किया तो लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने और काम क्यों नहीं किया, अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की बीमारी के कारण मैं ज्यादा काम नहीं सकी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अपना अगला दौरा कब पड़ेगा। यह 15 साल तक चला। आज मैं, नौ साल के इस दौरे से आजाद हूं। उन्होंने कहा कि दसवीं क्लास के दौरान यह दौरे पड़ने शुरू हुए थे।
क्या है मिर्गी
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो कि दिमाग में गड़बड़ी, ज्यादा स्ट्रेस के कारण इंसान को बार बार दौरे पड़ते हैं। इससे दिमागी तौर पर संतुलन भी बिगड़ जाता है और जब दौरा पड़ता है तो शरीर बुरी तरह से लड़खड़ाने लगता है।

बता दें कि शेफाली जरीवाला एक मॉडल और एक्ट्रेस थीं, जो कई फिल्मों और शो में नजर आ चुकी थीं। वह कांटा लगा रीमिक्स म्यूजिक वीडियो में एक्ट कर चुकी थी और इसी से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। वह कांटा लगा गर्ल के नाम से लोगों के बीच फेमस थीं। उन्होंने मुझसे शादी करोगी और कन्नड़ फिल्म हुडुगारू में भी काम किया है। शेफाली ने टीवी में एक सफल करियर बनाया वह बूगी वूगी, नच बलिए 5, नच बलिए 7 और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी हैं. वह आखिरी बात शैतानी रस्में शो में दिखाई दी थीं।

सिंगर मीका सिंह ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं। हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई।’
गायक राहुल वैद्य ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस शेफाली आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं।’
अभिनेता अली गोनी ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की है। साथ ही रेस्ट इन पीस लिखा है।