हज़ारों की संख्या में संगत ने टेका माथा
मंच संचालन मास्टर सोम राज स्टेट अवार्डी जी ने किया
जालंधर (गीता वर्मा ) आज गांव जौहलां के नजदीक टांडा में संत सरवन दास जी महाराज डेरा सचखंड और अमर शहीद संत रामानंद जी महाराज की याद में 14वें संत सम्मलेन का आयोजन किया गया। इसमें डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख, संत निरंजन दास जी महाराज संगत को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।
अमृतबानी सतगुरु रविदास जी के भोग के उपरांत आए हुए कीर्तनी जत्थों और कथा वाचकों ने गुरु रविदास जी महाराज की अमृतबानी का प्रचार किया। कमेटी ने आए हुए संत समाज और संत निरंजन दास जी को गुरु रविदास जी महाराज का स्वरुप देकर सम्मानित किया। समागम में सेवा निभाने वाले सेवादारों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर संत गुरदीप गिरी जी पठानकोट, संत कृष्ण नाथ जी, संत नरेश गिरी जी, संत सुखविंदर दास जी, संत लेखराज नूरपुर, संत प्रेम दास जी राछपालमा, संत जसपाल सिंह जी ओडरा, महंत राम गिरी जी राजपुर कंडी, डेरा बल्ला के सेवादार श्रीमान दविंदर दास जी, कुलवंत कजला, साईं सोढ़ी शाह जी चोलीपुर, हलका विधायक जसवीर सिंह राजा गिल और सी के जस्सी रविदासिया टीवी से उपस्थित रहे।
मंच संचालन मास्टर सोम राज स्टेट अवार्डी जी द्वारा किया गया।





