DBA – समृद्धि एवं कल्याण की कामना
जालंधर। जिला बार एसोसिएशन (DBA), जालंधर की कार्यकारिणी द्वारा प्रभु श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर 22 जनवरी 2026 को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
यह पाठ सुबह 11 बजे से बार परिसर स्थित ओल्ड लाइब्रेरी हॉल में किया जाएगा।
इस पाठ का उद्देश्य प्रभु श्री राम जी से बार व उसके सदस्यों की शांति, समृद्धि एवं कल्याण की कामना करना तथा आपसी भाईचारे, सौहार्द और सम्मान की भावना को सुदृढ़ करना है।

सुंदरकांड पाठ के उपरांत कीर्तन व लंगर प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा। DBA ने सभी माननीय सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।





