चोरी की सारी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद।
होशियारपुर/दसूहा (अनिकेत शर्मा ) हलका दसूहा के पंजाब नेशनल बैंक में आज एक जेबकतरे ने बुजुर्ग के झोले को ब्लेड से काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपए चुरा लिए। चोरी की सारी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कि
चोरी का शिकार हुए 70 साल के बुजुर्ग बक्शीश सिंह ने बताया, वह गांव कालोवाल का रहने वाला है और सुबह दसूहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकलवाने आया था। बैंक से मैने 50 हजार निकलवाए और अपने झोले में डाल लिए। इसके बाद उसने कुछ और पैसे निकलवाने थे। और पैसे निकलवाने के लिए फार्म भरने काउंटर पर गया। इस दौरान टोपी लगाए हुए एक नौजवान पास आकर खड़ा हो गया जिसपर मुझे जरा भी शक नही हुआ कि वह मेरे झोले को ब्लेड से काट रहा है।
उन्होंने बताया, फार्म भरने के बाद मैं कैश काउंटर पर खड़ा हो गया। इस दौरान वही टोपी लगाए नौजवान दोबारा मेरे पास आकर खड़ा हो गया और पता नही कब वह मेरे झोले से पैसे निकालकर फरार हो गया। जब दोबारा पैसे निकलवाए और अपने झोले में डालने लगा तो देखा जो पहले 50 हजार रखे थे वह गायब हैं। मैने तुरंत इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी और थाना दसूहा में इस चोरी की रिपोर्ट लिखाई।
बक्शीश सिंह ने दसूहा पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द इस चोर को पकड़ा जाए और मेरी मेहनत की कमाई मुझे वापस दिलाई जाए। वहीं थाना दसूहा के थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह का कहना है की मामला दर्ज कर लिया गया है और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस जेबकतरे को काबू कर लिया जाएगा।