AIR INDIA Express : उड़ानों में कटौती 13 मई तक रह सकती
Air India Express : यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह
Air India Express | नई दिल्ली: Air India Express ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए MASSLEAVE पर गए 30 केबिन क्रू को बर्खास्त कर दिया है। एयरलाइन ने बचे हुए बाकी 270 कर्मचारियों से कहा कि आज शाम 4 तक तक नौकरी पर लौट आएं। ऐसा न करने पर सबको निकाल दिया जाएगा। मालूम हो, एक दिन पहले एयरलाइन के लगभग 300 कर्मचारियों ने बीमार होने की बात कही और MASS LEAVE पर चले गए।
उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए, जिससे बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स बाधित हुई। नौकरी से निकाले जाने की संख्या बढ़ने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने कर्मचारियों को आज शाम चार बजे तक काम पर लौटने या कार्रवाई का सामना करने का अल्टीमेटम दिया है। आज भी कुल 76 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
ये सभी इम्पलॉई 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर चले गए थे, जिसकी वजह से एयरलाइन को 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं।
Air India Express : कर्मचारी कर रहे नई रोजगार शर्तों का विरोध
सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी नई रोजगार शर्तों का विरोध कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि चालक दल ने कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी का आरोप लगाया है। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दावा किया है कि कुछ स्टाफ सदस्यों को सीनियर पदों के लिए साक्षात्कार पास करने के बावजूद जूनियर पद वाली नौकरी की पेशकश की गई है। चालक दल ने अपने मुआवजे पैकेज में कुछ संशोधनों को भी हरी झंडी दिखाई है। ये सब कुछ तब हो रहा है जब एयरलाइन AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के साथ विलय के बीच में है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन लगभग ठप होने से करीब 15 हजार यात्री प्रभावित हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी के देशों में सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है। ऐसे में केबिन क्रू की कमी के चलते भारत से खाड़ी के देशों को जाने वाली कई उड़ानें रद्द हुईं। एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजाना करीब 360 उड़ानों का संचालन करती है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में अभी 70 प्लस एयरक्राफ्ट हैं। एक हफ्ते में क़रीब 2500 फ्लाइट्स ऑपरेट की जाती है। ये उड़ानें देश के 31 और विदेश के 14 शहरों में ऑपरेट होती हैं।
Air India Express : सरकार ने मांगी रिपोर्ट, मुद्दे तुरंत हल करने को कहा
बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है और एयरलाइन को कर्मचारियों के साथ मुद्दे तुरंत हल करने को कहा है। कोच्चि, कालीकट, दिल्ली और बंगलूरू सहित कई हवाई अड्डों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में व्यवधान हुआ। अकेले दिल्ली हवाई अड्डे पर ही बुधवार शाम चार बजे तक 14 उड़ानें रद्द हुईं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में कटौती 13 मई तक जारी रह सकती है।
पत्र में कहा गया था कि ‘आंतरिक नौकरियों में खाली जगहों पर बाहरी उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा रही है और योग्य आंतरिक (इन हाउस) उम्मीदवारों को दरकिनार किया जा रहा है। एचआरए सहित विभिन्न भत्ते, जो विलय से पहले मुआवजे का हिस्सा थे, को हटा दिया गया है। पत्र के अनुसार, लगातार मुनाफा दर्ज करने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई। पत्र में लिखा था, ‘कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता का घोर अभाव है। वेतन, अनुभव और योग्यता की अवहेलना की जा रही है।’
Air India Express : इन एयरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें कैंसिल
नई दिल्ली, श्रीनगर, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गोवा, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कालीकट, कुन्नूर, कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें कैंसिल हुईं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि क्रू से बात कर रहे हैं ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे।
प्रवक्ता ने यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे परेशान न हों और फ्लाइट कंफर्म करके आ सकें।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news