Amethi : मायावती ने जताया दुख , बोलीं- दोषियों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
Amethi : पति-पत्नी और एक साल की बच्ची सहित 4 को गोली मारी
अमेठी/Amethi। उत्तर प्रदेश के इस जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के निकट वीरवार को सरकारी स्कूल के शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इस बीच पता चला है कि परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि परिवार खतरे मैं है। परिवार ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
इस घटना पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिकिया दी और घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दोषियों और उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने परिवार की शिकायत पर ध्यान ही नहीं दिया।
Amethi : यह घटना अति-दुखद व चिंताजनक: मायावती

बसपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।”
चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत
बता दें कि अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों (टीचर, पत्नी और 2 बच्चे) की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि सुनील (35) सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे।

इस वारदात में सुनील की पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी की भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनील रायबरेली के मूल निवासी थे और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर सुनील और उनके परिवार को गोली मार दी। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि परिवार ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी हैं या नहीं।
जो लोग घटना के बाद घर में सबसे पहले पहुंचे, उनके अनुसार बिटिया श्रृष्टि की मौत के बाद भी उसके हाथ में दस और बीस का नोट था। लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य दरवाजे से अंदर गए और घटना को अंजाम देकर घर से खुले जीने से छत पर गए और पड़ोस में पवन कुमार के पुराने मकान की छत नीची है। जिसका पुनर्निर्माण चल रहा है। उसी दीवार से नीचे उतर गए।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news