Bathinda : जस्सा के खिलाफ जघन्य अपराध की 11 एफआईआर दर्ज
Bathinda :हथियारों की तस्करी, स्नैचिंग और अपहरण में शामिल थे
Bathinda/बठिंडा। पंजाब में संगठित अपराध को बड़ा झटका लगा है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (#AGTF) ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में जस्सा बुर्ज गैंग के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया। मालूम हो ये आरोपी हथियारों की तस्करी, स्नैचिंग और अपहरण में शामिल थे।
ये जानकारी dgp gaurav yadav ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है -जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ पहले जघन्य अपराध की 11 एफआईआर दर्ज की गई थीं।
इन आरोपियों से 4 पिस्तौल (32 बोर) मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस भी मिले hai। पुलिस ने इन्हे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ #पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
DGP GAURAV YADAV ने कहा,पंजाब पुलिस संगठित आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news