Community Hall : पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट यह मांग कर रहा था
जालंधर । यहाँ शहर में पंजाब वक़्फ़ बोर्ड द्वारा Community Hall की निशानदही किए जाने पर पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी और सलमानी ट्रस्ट के आबिद हसन सलमानी द्वारा पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर रह चुके एडीजीपी पंजाब एमएफ फारूकी को सम्मानित किया गया।
सलमानी ने इस मौके पर एमएफ फारुकी साहब का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज मैं बेहद खुश है क्योंकि पिछले कई वर्षों से पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट यह मांग कर रहा था कि पंजाब के मुसलमानों के लिए कम्युनिटी हॉल दिया जाए जहां मुस्लिम भाईचारे के लोग इकट्ठे होकर अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सके।
आज जब जालंधर में Community Hall के निशानदेही का कार्य किया गया तो इसका श्रेय पंजाब वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके एमएफ फारुकी साहब को जाता है। एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने पंजाब के मुसलमानों के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट दी। जिसके द्वारा पंजाब के कब्रिस्तान , मदरसे, मस्जिद और शैक्षणिक संस्थाओं का उत्थान किया गया।
उनके प्रयासों से ही आज यह संभव हो पाया है कि 6 कनाल और चार मरले का Community Hall बस्ती शेख जालंधर में दिया गया है।
एडीजीपी मोहम्मद फैयाज फारूकी को सम्मानित करते पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष अख्तर सलमानी, आबिद हसन सलमानी, एजाज सलमानी, AIG नरेश डोगरा, ssp जगजीत सिंह सरोया आदि मौजूद थे!
Community Hall