Kartarpur Meeting : आस-पास के गांवों के लोगों ने दिलाया भरोसा-वोट कांग्रेस को ही
Kartarpur Meeting : चन्नी की पत्नी ने किया वादा, लोगों की मुश्किलों का हल पहल के आधार पर
Kartarpur Meeting :। यहाँ गांव अमियान तोफा में CONGRESS के समर्थन में सभा करवाई गई जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस सभा में महिलाओं और युवाओं की गिनती देखने योग्य थी। कांग्रेस की ओर से सभा में पहले चरणजीत सिंह चन्नी का आना तय था लेकिन किसी ज़रूरी काम के कारण वो नहीं आ सके जिस कारण उनकी पत्नी डॉक्टर Kamaljit Kaur ने शमूलियत की।
सबसे पहले उनका और उनके साथ आए सहयोगियों का गांव के एक पूर्व IES (INDIAN ECONOMIC SERVICES ) अधिकारी मोहिंदर सिंह विर्दी, सोहन लाल बावा, अख्तर सलमानी, जोगिन्दर सिंह, संतोख सिंह, कुलविंदर सिंह (रहीमपुर ), कश्मीरी लाल, सुरिंदर सिंह चौहान, आलम चौधरी, फारुख आज़म आदि ने स्वागत किया।
Kartarpur Meeting : लोगों की मुश्किलों का हल पहल के आधार पर होगा : डॉक्टर Kamaljit Kaur
लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर Kamaljit Kaur ने कहा, सूबे की आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों की सुध ही नहीं ली। पंजाब में नशा बढ़ गया है। रोज़गार है नहीं। सिर्फ फ्री बिजली देकर लोगों को बेफकूफ नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, लोग पढ़े -लिखे उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को वोट देंगे तो विकास के काम बिना करप्शन के होंगे। लोगों की समस्या जल्द हल होगी। चन्नी की पत्नी ने वादा किया कि लोगों की मुश्किलों का हल पहल के आधार पर होगा। उन्होंने लोगों से बिना किसी लालच के वोट देने की अपील की। आस-पास के गांवों के लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया-वे वोट कांग्रेस को ही देंगे।
Kartarpur Meeting : धर्म-नफरत की राजनीति करने वालों को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहिए : VIRDI
अपने भाषण में मोहिंदर सिंह विर्दी ने कहा, धर्म और नफरत की राजनीति करने वालों को वैसे भी सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा, इस ब्लॉक में लोग मूलभूत सुविधायों तक से वंचित हैं। उन्होंने कहा करतारपुर से किशनगढ़ गांव (KARTARPUR-KISHANGARH ROAD) तक जाने वाली सड़क बुरी तरह टूटी हुई है। मुस्तापुर और अन्य 50 गांवों के लोग इस सड़क का प्रयोग करते हैं पर इस पर चलना मुश्किल है। जब ट्रांसपोर्ट की सुविधा ही सही नहीं है तो कारोबार कैसे बढ़ेगा।
विकास की राजनीति करने वाली पार्टी कांग्रेस को वोट देकर जिताएं : अख्तर सलमानी
इस मौके पर ALL INDIA JAMATE SALMANI के चेयरमैन और पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब प्रधान अख्तर सलमानी ने कहा, धर्म के नाम पर अल्पसख्यंकों को डराना गलत है। दुनिया कहने को चाँद पर पहुँच गई है लेकिन हम अभी भी जात-पात जैसे मसलों पर फसे हुए हैं। उन्होंने कहा, विकास की राजनीति करने वाली पार्टी कांग्रेस को वोट देकर जिताएं ताकि रूलिंग पार्टी को सबक मिल सके। उनके साथ गुज्जर फ्रंट के पंजाब प्रधान आलम चौधरी और पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के सचिव फारुख आज़म भी मौजूद रहे।
इस मौके पर खास तौर पर बड़ा पिंड के सरपंच कुलदीप सिंह, गुरमेज सिंह सरपंच घुमियारा, हत्थन मुंडा के राकेश कुमार, गांव अमियान तोफा के बलवंत सिंह और अजित सिंह, समाज सेविका हरप्रीत कौर आदि मौजूद रहे। स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका जगरूप सिंह ने बखूबी निभाई।
CHARANJIT SINGH CHANNI : LITTLE ABOUT HIM
मालूम हो चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के 16वें और पहले दलित मुख्यमंत्री बने थे। उनका जन्म 2 अप्रैल 1972 को चमकौर साहिब के पास मकरोना कलां गांव में हुआ था। चन्नी ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से ली थी।
चन्नी ने चंडीगढ़ के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से लॉ में ग्रेजुएशन किया। चरणजीत सिंह चन्नी ने पीटीयू जालंधर से एमबीए भी किया है। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे पढ़ाई करते रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब यूनिवर्सिटी के पीएचडी के स्टूडेंट रहे हैं।
चन्नी के पिता का नाम एस. हरसा सिंह और माता अजमेर कौर है। परिवार को आर्थिक सुरक्षा दिलाने के लिए चन्नी के पिता मलेशिया गए थे और वहां से लौटने के बाद उन्होंने खरड़ शहर में एक टेंट हाउस का व्यवसाय शुरू किया और वहीं बस गए। चन्नी के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी SMO रिटायर्ड हैं।
https://telescopetimes.com/category/punjab-news
https://indianexpress.com/article/india/punjab-cm-channi-kartarpur-sahib-border-7629294