DAV College : जीप बंद हुई तो छोड़ कर भागे
चंडीगढ़ । यहाँ DAV College के स्टूडेंट्स ने एक जीप छीनी, ड्राइवर को पीटा और बाद में भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स ने यह वारदात तब की जब एक व्यक्ति नई जीप निकलवा कर उसकी डिलीवरी देने हिमाचल जा रहा था।
यह घटना चंडीगढ़ के सैक्टर 10-11 के डिवाइडिंग रोड पर हुई। गाड़ी kharad के एक व्यक्ति ने निकलवाई थी ।
स्टूडेंट्स मारूति की यह जीप लेकर हरियाणा की तरफ़ भागे और एक जगह जाकर गाड़ी बंद हो गई। स्टूडेंट्स गाड़ी जगाधरी के पास छोड़ भाग निकले।
पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आई और केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
इन स्टूडेंट्स की पहचान हो गई है और इनको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।