ENCOUNTER IN JALANDHAR : छिपाये हथियार बरामदगी के लिए गया था आरोपी, मौका देख फायरिंग कर दी
ENCOUNTER IN JALANDHAR- गोलीबारी में करीब 15 राउंड गोलियां चलीं
जालंधर (जसप्रीत): ENCOUNTER IN JALANDHAR-जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। मिली खबर के अनुसार, जमशेर जंडियाला रोड पर जग्गू भगवानपुरिया गैंग से संबंधित एक गुर्गे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। ये घटना तब हुई जब आरोपी को लेकर पुलिस हथियार बरामद करने गई थी। मौका देख कर आरोपी ने गोलियां चला दीं।
जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के गुर्गे को गोली लगी है। गोलीबारी में करीब 15 राउंड गोलियां चलीं है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि हथियार बरामदगी के किसी मामले में भगवानपुरिया के गुर्गे मंजीत को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने जमशेद जंडियाला रोड पर हथियार छिपा कर रखने की बात कबूल की। पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए उसे साथ लेकर गई तो गुर्गे ने छिपाये हुए हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली गुर्गे के लगी और वह घायल हो गया।
गुर्गे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके से पुलिस ने 6 हथियार और गोली सिक्का भी बरामद किया है। यह भी पता चला है कि उक्त आरोपी नारकोटिक्स, हथियार व्यापार और जबरन वसूली रैकेट से जुड़ा हुआ है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस छानबीन कर रही है कि उससे और कौन लोग जुड़े हैं।