सी के जस्सी, प्रभजोत, चाँद, कुलविंदर, अंकित, धरमिंदर, अनिल, हरदीप ने केक काटा
जालंधर। Happy Birthday to MINTU ; वार्ड नंबर 23 से पार्षद पति और कांग्रेसी नेता हरपाल सिंह मिंटू का जन्मदिन उनके ऑफिस में मनाया गया। आस पास के सम्मानीय लोग और उनके बहुत करीबी सी के जस्सी, प्रभजोत सिंह, चाँद कपूर, कुलविंदर पटियाल, अंकित शर्मा, धरमिंदर सनी, अनिल बावा वर्मा और हरदीप इस शुभ मौके पर उनके कार्यालय पहुंचे और केक काट कर उनको बधाई दी।
Happy Birthday : स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की दुआ
इस मौके पर उनके चाहने वालों ने परमात्मा से उनके स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की दुआ मांगी ताकि आने वाले दिनों में वो और बेहतर काम कर सकें। मालूम हो कि वार्ड नंबर 23 से पार्षद पति और कांग्रेसी नेता हरपाल सिंह मिंटू लोगों में प्रिय हैं और जनता के काम करवाने के लिए जाने जाते हैं।





