Hindu Community की श्री रामलीला समितियों से भी अपील
धूरी : Hindu Community should be aware :
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के महासचिव विमल कुमार मित्तल ने धार्मिक आयोजनों में अश्लील नृत्य और गीत करवाने पर तुरंत कड़ी पाबंदी लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि लोग अपनी श्रद्धा से मंदिरों को दान देते हैं और उन्हीं पैसों से धार्मिक शाम के नाम पर अश्लील नृत्य और गाने प्रस्तुत किए जाते हैं, जो कि अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि जहां कहीं भी धार्मिक आयोजनों में अश्लील नृत्य हो रहा है, वहां तुरंत कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए।
उन्होंने कहा कि कई शोभा यात्राओं में यह देखने में आया है कि हमारे पूजनीय देवी-देवता, जिनकी हम पूजा करते हैं, कुछ लोग उनका रूप धारण करके नाचते हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने श्री रामलीला समितियों से भी अपील की कि भगवान श्रीरामलीला का मंचन पूरे गौरव और श्रद्धा के साथ किया जाए और ऐसा कोई दृश्य न दिखाया जाए जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे।
इस अवसर पर उनके साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद धूरी के अध्यक्ष ब्रह्म भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन मुरारी मोहन, बृहस्पति पांडे, नगर मंत्री हरीश गोयल, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।