UNEMPLOYMENT : कपूरथला के हैं दोनों युवक
UNEMPLOYMENT : थाना दो में मामला दर्ज
जालंधर। (UNEMPLOYMENT) CIA स्टाफ ने 100 ग्राम हैरोइन बरामद कर दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि उनके पास काम नहीं था तो वे इस धंधे में पड़ गए। आरोपियों की पहचान मेवा सिंह पुत्र पूरन सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव लाटीयांवाल, कपूरथला के रूप में की गई है। कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ की टीम सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान वाई प्वाईंट मिशन कंपांउड पर मौजूद थी कि दो नौजवान आते देखे। उनकी हरकतों पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने रोककर नाम पूछा तो एक ने अपना नाम मेवा सिंह और दूसरे ने गुरप्रीत सिंह बताया। चैकिंंग के दौरान 100 ग्राम हैरोइन बरामद होने पर उनके खिलाफ थाना दो में मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।