JALANDHAR BY POLL में मिली करारी हार, 16738 वोट ही मिले
जालंधर। JALANDHAR BY POLL / जालंधर वेस्ट उप चुनाव में कांग्रेस की सुरिंदर कौर हार गई हैं। वो तीसरे नंबर पर रहीं। बुरी तरह हारी हैं। 16738 वोट ही मिले। वहीँ आम आदमी पार्टी के विजेता मोहिंदर भगत 55225 वोट लेकर हीरो बन कर निकले। बीजेपी के शीतल अंगुराल को 17902 वोट मिले।
वोटों से पहले और बाद में बात करने पर जालंधर वेस्ट के लोगों ने कहा कि जब कांग्रेस की सुरिंदर कौर सीनियर डिप्टी मेयर थीं तब भी दफ्तर नहीं बैठतीं थीं। MOSTLY दफ्तर बंद ही रहता था। ऐसे में उन्हें जिताने का क्या फायदा। काम कहाँ से करवायेंगे। इसके अलावा भी जब वो COUNCILLOR थीं तो अपने एरिया से बाहर निकल कर विज़न बड़ा करके उन्होंने कभी कोई ऐसा काम नहीं करवाया जिसकी चर्चा की जा सके।
JALANDHAR BY POLL टिकट मिलने के बाद भी उनमें कोई ऐसी ताकत या उत्साह नहीं दिखा कि अगर उन्हें जिता देते तो वो भाग भाग कर एरिया का विकास करवातीं या फिर लोगों के काम आतीं।
महिलाओं को भी अपने साथ नहीं जोड़ पायीं
JALANDHAR BY POLL : जालंधर वेस्ट के लोगों का कहना है कि वैसे भी वो एरिया की ज्यादातर महिलाओं को भी अपने साथ नहीं जोड़ पायीं। DOOR TO DOOR कैम्पेन के लिए जब पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर वड़िंग भी अपनी पत्नी के साथ आए तो साथ सिर्फ एक-दो महिलाएं ही थीं। वो भी बुजुर्ग। ऐसे में कैसे उन्होंने अपना आधार बनाया कि उनको वोट ही नहीं पड़े।
लोगों का कहना है कि कांग्रेस की लीडरशिप ने टिकट देते वक़्त कई बातों का ध्यान नहीं रखा। सुरिंदर कौर को लेकर उन्हें पहले लोकल लेवल के नेताओं से बात करनी चाहिए थी। जनता के बीच जाते। जिस हिसाब जालंधर वेस्ट की समस्याएं हैं उस हिसाब से उनको सुधारने वाला लीडर चाहिए था। नशा, दड़ा-सट्टा, अन्य क्राइम जैसी प्रॉब्लम के लिए नित्य थानों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
https://telescopetimes.com/category/punjab-news
JALANDHAR BY POLL
