JALANDHAR WEST -बच्चा फ़ोन उठाते ही कहता है- प्लीज आप बीजेपी को ही वोट देना
जालंधर। (JALANDHAR WEST0 जालंधर सीट की इतनी चर्चा तो लोकसभा चुनाव में नहीं हुई जितनी अब उपचुनाव में हो रही है। कारण कई हैं। अकाली दल में मचा घमासान। सीएम भगवंत मान का शहर में डेरा। कांग्रेस के केंडिडेट की चुप्पी और बीजेपी का अनोखा तरीका वोट मांगने का।
उपचुनाव में वेस्ट से बीजेपी सीट पर शीतल अंगुराल चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दिनों में वो अपने इस्तीफे को लेकर खूब चर्चा में रहे। सुशील रिंकू के साथ वो आप छोड़ कर बीजेपी में तो चले गए पर दोनों के हाथ कुछ नहीं लगा। सुशील वैसे चुनाव हार गए और शीतल का इस्तीफ़ा मंजूर हो गया। बीजेपी ने उपचुनाव में उम्मीदवारी देकर शीतल की नाक कटने से बचा ली वर्ना उनके साथ होनी बहुत बुरी थी।
JALANDHAR WEST : कांग्रेस के बड़े नेता भी आज शहर में
दूसरी ओर जहाँ आप केंडिडेट मोहिंदर भगत को जिताने के लिए भगवंत मान, उनकी पत्नी, बहन सब मेहनत कर रहे हैं। ये सब घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेता भी आज शहर में जमा हो रहे हैं वहीँ वहीँ शीतल अंगुराल ने भी अपने ऑफिस में कुछ लोगों को रखा है जो उनके लिए वोट मांग रहे हैं। वेस्ट के लोगों ने बताया, जिन लोगों को फ़ोन पर बीजेपी को वोट देने के लिए कहने के लिए अपॉइंट किया गया है, वे उम्र में बहुत कम लग रहे है। ऐसे लगता है किसी बच्चे ने फ़ोन किया है। या जिस भी व्यक्ति को रखा गया है उसकी आवाज़ बच्चों जैसी है। बच्चा फ़ोन उठाते ही कहता है- प्लीज आप बीजेपी को ही वोट देना।
अब वो अपने वोट बैंक को लेकर कितने सीरियस हैं ये तो समय ही बतायेगा पर अभी लोग ज़रूर कानाफूसी कर रहे कि किसी समझदार /पढ़े लिखे को रख लो। चार पैसे ज्यादा खर्च कर लो।
हालाँकि लोग ये कहते भी पाए गए कि अंगुराल को पता है कि जीत भी गए तो कौन सी पावर हाथ में आ जानी है क्यूंकि सरकार तो आप की है। ऐसे में अंगुराल न सोचा होगा कि उतना ही काम करो जितना ज़रूरी है, ऐसे में बच्चे ही वोट मांग लें तो क्या बुरा है।
JALANDHAR WEST