हाजी अब्दुल गफ्फार को jamat-a-salmani कपूरथला की जिम्मेदारी दी
जालंधर। jamat-a-salmani / जमात -ए- सलमानी ऑफ़ इंडिया के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने बताया कि हाजी अब्दुल गफ्फार की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए गफ्फार को जिला कपूरथला के जमात ए सलमानी ऑफ़ इंडिया के प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। अख्तर सलमानी ने उम्मीद जताई कि हाजी गफ्फार अहमद जरूरतमंदों की मदद को हमेशा आगे रहेंगे।
उन्होंने कहा, समाज के हर तबके की सेवा के लिए उनकी संस्था जमात ए सलमानी ऑफ़ इंडिया तत्पर है। उन्होंने कहा, कई जगह बच्चों को कम्प्यूटर सिखाया जा रहा है ताकि वे समाज में पीछे न रह जाएँ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि हाजी अब्दुल गफ्फार दी गई जिम्मेदारी को लगन व ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
अख्तर सलमानी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर रियाज अहमद पटियाला, राशिद सलमानी, अब्दुल गफ्फार सलमानी भी मौजूद रहे।