Laghu Udhyog Bharti /लघु उद्योग भारती जालन्धर के लिए सर्वसम्मति से लिया गया फैसला, बाकी टीम की घोषणा बाद में
- प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के प्रति नकारात्मक रवैये के प्रति जागरूक करने, समुचित समाधान के लिए कार्यरत रहने का सामूहिक प्रण लिया
जालन्धर, 26 जुलाई (गीता वर्मा )- Laghu Udhyog Bharti: कुटीर, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों के हितों के लिए सक्रिय रहने वाली एकमात्र राष्ट्रव्यापी संगठन लघु उद्योग भारती के जालन्धर जिला के चुनाव वरिष्ठ सदस्य व परामर्शदाता मनोहर धवन के सानिध्य में हुए। इसमें सर्वसम्मति से जिला जालंधर के सत्र 2025- 2027 का अनिरुद्ध धीर को अध्यक्ष और वरुण भल्ला को महासचिव घोषित किया गया।
बाकी टीम की घोषणा वरिष्ठ सदस्यों व प्रदेश पदाधिकारियों से विचारविमर्श के बाद में की जाएगी। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के आखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल, आखिल भारतीय विद्युत समिति के संयोजक विजय तलवाड़, लघु उद्योग भारती संगठन की मासिक गतिविधियों और सदस्यता अभियान के उत्तरी क्षेत्र के समन्वयक विक्रान्त शर्मा, पंजाब प्रदेश के नवघोषित महासचिव विवेक राठौर, उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, मीडिया प्रमुख अनुज कपूर, जालन्धर के पूर्व उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, एडवोकेट गुलशन तलवार, ललित भल्ला, आशीष शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल ने कहा कि कुटीर, लघु, शुक्ष्म, मध्यम व कुटीर उद्योग देश की आर्थिकता का सबसे सुदृढ़ धुरा है और सर्वाधिक रोजगारप्रदाता है। वर्तमान केंद्र सरकार ने उपरोक्त सार्थकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राष्ट्रव्यापी योजनाए तैयार की है। केंद्र सरकार के बजट, अन्य विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में लघु उद्योग भारती द्वारा भेजे गए सुझावों का सकारात्मक उपयोग संगठन क्षमता की सार्थकता प्रदान करता है।
नवनियुक्त अध्यक्ष अनिरुद्ध धीर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के प्रति अपनाए जा रहे नकारात्मक रवैया के प्रति जागरूक करने, उनके समुचित समाधान के लिए कार्यरत रहने का सामूहिक प्रण लिया। इस दौरान महंगी होती बिजली व अघोषित कट, असुरक्षा, शहर में बढ़ती जलभराव की समस्या व उसके समुचित समाधान सम्बन्धी चर्चा की गई।