MGN – मीटिंग की अध्यक्षता सोहन लाल बावा ने की
जालंधर, जुलाई 2025:
MGN नॉन-टीचिंग स्टाफ की अहम मीटिंग जिला इंटक के प्रधान सोहन लाल बावा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पंजाब से वॉइस प्रधान अमरीक सिंह गिल ने विशेष रूप से शिरकत की ।
मीटिंग के दौरान स्टाफ यूनियन के नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नव-निर्वाचित टीम में हरीक चंद्र को प्रधान, अमरीक चंद को सचिव, ब्रजेश कुमार को खजांची, होशियार चंद को वाइस प्रधान, मुन्ना लाल को प्रेस सचिव, कुलविंदर सिंह को प्रचार सचिव, कुलविंदर सिंह ढिल्लों को ज्वाइंट सचिव, और राकेश बिल्ला को सहायक सचिव के पद पर चुना गया।
सभी नियुक्तियां पूर्ण एकमत से की गईं। इस अवसर पर यूनियन को भरोसा दिलाया गया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और उनके समक्ष आ रही परेशानियों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news
