United Queen Club : मीटिंग डॉ अनूप अब्रॉल बाल संस्कार केंद्र में की गई
United Queen Club की तरफ से मासिक मीटिंग डॉ अनूप अब्रॉल बाल संस्कार केंद्र तारा सिंह नगर स्थित राम हाल में की गई इस अवसर पर यूनाइटेड क्वीन क्लब के सभी सदस्य उपस्थित हुए यहां पर उन बच्चों को चार शाम को 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक पढ़ाया जाता है जिनके माता-पिता लोगों के घरों में मजदूरी का काम करते हैं और वह अपने बच्चों को स्वयं नहीं पढ़ा सकते ।
एडमिन आस्था बोलने कहा कि इस क्लब का उद्देश्य है कि सब बच्चे शिक्षा प्राप्त करें इसलिए समय-समय पर उन बच्चों की मदद की जाती है जो बच्चे पढ़ने में समर्थ हैं परंतु किसी न किसी करण अपनी फीस नहीं दे सकते ।इस विशेष अवसर पर सर्दियों को देखते हुए सभी बच्चों को स्कूल शूज दिए गए उसके साथ-साथ स्टेशनरी तथा खाने पीने का सामान दिया गया।
छोटे-छोटे बच्चों से छोटे-छोटे प्रोग्राम करवाए गए किसी बच्चे ने कविता सुनाई किसी ने गाना और किसी ने डांस करके दिखाया ,भाग लेने वाले बच्चों को एडमिन की तरफ से विशेष उपहार दिए गए और केंद्र से यह वादा किया गया कि जब भी किसी तरह की बच्चों को जरूरत हो वह बताएं और क्लब उनकी हर जरूरत को पूरा करेगा। सभी मेंबरों ने कहा की समाज में रहते हुए अधिक से अधिक लोगों को आगे आना चाहिए और ऐसे स्थानों की जरूर सहायता करनी चाहिए। मैडम परवीन अब्रॉल ने आए हुए सभी मेंबरों का धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में भी क्लब इसी तरह काम करता रहेगा।