महिला की लाश मिली, बच्चे की तलाश जारी
पटियाल। यहां जिला के खनौरी बॉर्डर के पास से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है। यहां एक मां-बेटे की नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारी है कि घटना गांव कलवाणु के पास हुई जहां मां-बेटे भाखड़ा नहर में नारियल बहाने गए थे। पूजा के वक़्त दोनों नहर में गिर गए।
फिसलन वाली जगह होने के कारण मां के पैर फिसल गए और वो बेटे के साथ नहर में जा गिरी।
सूचना मिलते ही जानकारी के मुताबिक भोले शंकर डाइवर क्लब के गोताखोरों ने छलांग लगाई और शव ढूंढने शुरू किये। इस दौरान मां का शव तो मिल गया और बाहर निकाल लिया गया है लेकिन डेढ़ साल के बच्चे की तलाश जारी है।
महिला की पहचान गुरप्रीत कौर उम्र 30 के रूप में हुई है जबकि बच्चा गुरनाज डेढ़ साल का बताया जा रहा है।