PUNJAB CABINET MEETING : पंचायत में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण
PUNJAB CABINET MEETING : मलेरकोटला को सेशन कोर्ट दिया जाएगा
PUNJAB CABINET MEETING : हाउस सर्जन के 450 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी
चंडीगढ़ : PUNJAB CABINET MEETING : पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग आज चंडीगढ़ में हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों को मंजूरी गई गई है। बैठक चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई। कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की जिसमें सारी जानकारी सांझी की। इस मौके पर हरपाल चीमा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पंजाब पंचायती राज एक्ट में कई बदलाव करने का फैसला लिया गया है।
मालूम हो कि 2 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है ऐसे में इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
बैठक में पंचायती राज अधिनियम 1994 में संशोधन को मंजूरी दी गई है। संशोधन के तहत, पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। पंजाब में पहले पंच-सरपंच का चुनाव राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जा सकता था, लेकिन अब कैबिनेट ने पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ने के नियम को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही पंचायत में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया गया है।
पंजाब पीसीएस (PCS) में नई पोस्ट बनाई जाएंगी
कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब पीसीएस (PCS) में नई पोस्ट बनाई जाएंगी। 2016 से 2024 तक नई पोस्ट नहीं बनी थी। अब इन्हें 310 से बढ़ाकर 369 पोस्ट कर दिया गया है। पीसीएस अफसरों के पद बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। कैबिनेट मीटिंग में अफसरों के 59 नए पदों को हरी झंडी दे दी गई है। इसके अलावा पंजाब के नए जिले मलेरकोटला में सेशन डिवीजन में 36 नई पोस्ट मंजूर की गई हैं। इसके साथ ही मलेरकोटला को सेशन कोर्ट दिया जाएगा। मलेरकोटला को सभी डिवीजनों से एक सेशन डिवीजन बनाया जाएगा।
बीजेपी कंगना का इलाज अच्छे अस्पताल में कराना कराए
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि घग्गर नदी के आसपास रहने वाले गांवों को बरसात के दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घग्गर के पास 20 एकड़ पंचायती जमीन सरकार ने ले ली है। यहां 40 फीट गहरा तालाब बनाया जाएगा। इसके अलावा हाउस सर्जन के 450 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट बैठक के बाद चीमा ने कंगना रनौत के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी को कंगना का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में कराना चाहिए।