PUNJAB WEATHER : 16 से 18 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा में लगेंगे लू के थपेड़े
PUNJAB WEATHER : अगले पांच दिन नहीं हैं गर्मी से राहत के आसार
जालंधर /आदमपुर । पंजाब, हरियाणा सहित देश के कुछ हिस्सों में गर्मी रोज़ पारा बढ़ा रही है। 11 बजे के बाद चिलचिलाती धूप देख के बाहर निकलने का मन ही नहीं होता। बहुत सी जगह पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार की छलांग लगा रहा है, इसलिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट देखें तो 15 से 18 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव या लू चलने के आसार हैं।
वहीं, 16 से 18 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी झुलसेगा तथा 16 और 17 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और 17 और 18 मई को उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा 17 मई को बिहार में लोगों को लू का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
PUNJAB WEATHER :
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में लोगों को गर्म और नमी भरे मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
तापमान में उतार चढ़ाव की बात करें तो कल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
कल, देश भर में पूर्वी राजस्थान के कोटा में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में बिहार के डेहरी में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती प्रसार दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तथा कोमोरिन क्षेत्र में जारी है, इसके कारण अगले चार दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बिजली गिरने तथा तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इन सभी राज्यों में 5.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।
आंकड़ों की मानें तो यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब बढ़ते तापमान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि जून 2023 से लगातार हर महीने ने बढ़ते तापमान के मामले में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया है। इस दौरान कोई भी महीना ऐसा नहीं रहा जब तापमान शिखर पर न पहुंचा हो।
नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में इस बात की 55 फीसदी आशंका जताई है कि 2024 जलवायु रिकॉर्ड का अब तक का सबसे गर्म साल होगा। वहीं इस बात की 99 फीसदी आशंका है कि 2024 अब तक के पांच सबसे गर्म वर्षों में शुमार होगा।

PUNJAB WEATHER : World : फिलीपींस, सूडान, बांग्लादेश में गर्मी से स्कूलों को बंद करना पड़ा
भीषण गर्मी और लू से हालात किस कदर खराब हो चुके हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिलीपींस और दक्षिण सूडान में बढ़ती गर्मी से स्कूलों को बंद करना पड़ा था। इसी तरह बांग्लादेश में भी गर्मी का कहर इस कदर हावी हो चुका है कि वहां भी स्कूलों को बंद करने का आदेश देना पड़ा। इसी तरह एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में तो लू का कहर जारी है।
इस बारे में सेव द चिल्ड्रन ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बांग्लादेश में स्कूलों को बंद करना पड़ा था। बांग्लादेश में भीषण गर्मी का यह सिलसिला अभी भी जारी है, जिसकी वजह से बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने एक और सप्ताह के लिए देश में सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था । बांग्लादेश में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिसकी वजह से करीब 3.3 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा सके।
बांग्लादेश उच्च न्यायालय के इस आदेश में विश्वविद्यालयों को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को भी इससे छूट दी गई है। बांग्लादेश में हालांकि जिन स्कूलों में एयरकंडीशनिंग की व्यवस्था है उनमें पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई।
CREDIT-DOWN TO EARTH
PUNJAB WEATHER :