RAHUL DOGRA 11 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद मिली सफलता
होशियारपुर/ANIKET SHARMA । तलवाड़ा के RAHUL DOGRA / राहुल डोगरा राजपूताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट बन गये हैं। इस बात से परिवार फूला नहीं समा रहा। राहुल डोगरा के अनुसार, सर्व हितकारी विद्या भारती मंदिर से +12 और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बीटेक किया। बाद में उनका 2023 में शॉट कमीशन में चयन हो गया।
उन्होंने कहा कि उनको आपने परिवार को भी शुक्रिया केगहना है जिन्होंने उसपर विश्वास किया और सपना पूरा करने की दिशा दी।
11 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 7 सितंबर 2024 को उन्हें कमीशन के रूप में राजपूताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट का पद दिया गया।
RAHUL DOGRA का कहना है कि उनका सपना सेना में शामिल होकर अपनी ताया और मामा की तरह भारत माता की सेवा करने का था।
राहुल के पिता एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर हैं और मां स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। राहुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को देते हैं।
वहीं, राहुल की मां सीमा डोगरा का कहना है कि उनके बच्चे की मेहनत ने आज उनका नाम रोशन किया है और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।
वहीं, राहुल की चाची पूजा शर्मा का कहना है कि जहां राहुल ने परिवार में पहले सेना अधिकारी बनकर अपना नाम रोशन किया, वहीं पहले भी यह परिवार सेना में सेवा जारी रखे हुए है।