Ramzan-गुर्जर एकता पंजाब के प्रेसिडेंट लियाकत अली गुर्जर ने दिया एकता का सन्देश
जालंधर। Ramzan-पवित्र रमजान शरीफ के चलते जनता कॉलोनी इलाही शाह मस्जिद में लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। इस अवसर पर पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने सीनियर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब व गुर्जर एकता पंजाब के प्रेसिडेंट लियाकत अली गुर्जर के साथ पुर सकून नमाज अदाकर न केवल अपने देश व प्रदेश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए दुआएं मांगीं।
नमाजियों को रमजान शरीफ के दूसरे जुमे की मुबारकबाद भी दी गई।
इस मौके पर सलमानी ने कहा कि देश में, समाज में कई ऐसी ताकत हैं जो लोगों को आपस में लड़वा कर खुश हैं। उनसे बचकर रहें। हम सबको आपसी एकता व प्यार मोहब्बत बनाए रखना है। हमने आजादी की लड़ाइयां मिलजुल कर लड़ी हैं। हम आज भी एक दूसरे के दुख सुख में काम आते हैं। मुस्लिम समुदाय ने कुंभ में मुसीबत के वक़्त 25 हजार लोगों की अपने घरों, मस्जिदों-दरगाहो में रख कर दिल से खिदमत की।
उन्होंने कहा कि यही इंसानियत का फर्ज है।
Ramzan : गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना है : सलमानी
उन्होंने कहा कि सन 1952 से 2025 तक 12 बार होली का त्यौहार शुक्रवार के दिन आ चुका है लेकिन हिंदू और मुसलमान ने आपस में प्यार से त्यौहार मनाकर मिसाल पेश की है। हमने इसी तरह सदियों से चली आ रही अपनी गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना है
उन्होंने जनता से अपील की कि नफरतों का संदेश फैलाने वालों को करारा जवाब देना है और भाईचारे की सांझ को हमेशा की तरह मजबूत रखना है।