आदेश -महत्वपूर्ण विषय हैं और इनकी तैयारी अच्छे तरीके से कराना जरूरी
चंडीगढ़। पंजाब के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। बच्चों की पढ़ाई को धियान में रख कर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष आदेश दिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है -गणित और विज्ञान बच्चों के लिए महत्वपूर्ण विषय हैं और इनकी तैयारी अच्छे तरीके से कराना जरूरी है। यही कारण है कि स्कूलों की छुट्टियां होते ही विभाग ने स्कूल प्रधानों व डीओ को पत्र जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों को किसी भी फंड का प्रभारी नहीं बनाया जाये, क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में नियुक्त विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के स्कूलों जैसे समामेलित निधि, खेल निधि, सामान्य शिक्षा निधि आदि का प्रभारी बनाया जाता है। क्योंकि विज्ञान और गणित ऐसे विषय हैं जो शिक्षकों से निरंतर ध्यान देने की मांग करते हैं, ऐसे में इन सब्जेक्ट्स के टीचर्स बाकी कामों से दूर रहें। कई बार बच्चों को सब्जेक्ट में दिक्कत होती और क्योंकि अध्यापक बिजी होते हैं तो बच्चे प्रश्न पूछ नहीं पाते।
विभाग ने कहा कि बच्चों के माँ-बाप से भी ये पता चला था कि बच्चे घर जाकर ये बताते हैं कि विज्ञान और गणित उन्हें इसलिए भी मुश्किल लगता है क्योंकि इसके टीचर्स ज़्यादा बिजी रहते हैं और उनकी जिज्ञासा कोई सुलझा नहीं पाता।