Lamba Pind Chowk पर दर्दनाक हादसा, भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर से युवक की मौत
जालंधर । Lamba Pind Chowk पर एक युवक की क़रीब 5:30 बजे शाम को हादसे में मौत हो गई । वो भारत पैट्रोलियम की गाड़ी के नीचे आ गया। हादसे के बाद लोगों का जमावड़ा लगा पर शाम 7 बजे तक कोई लाश को उठाने नहीं आया।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना को घंटों हो गए, शव सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे लोगों में गहरा रोष देखने को मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद न तो समय पर पुलिस पहुंची और न ही शव को हटाने की कोई त्वरित व्यवस्था की गई।
घटना से नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और मांग की कि ऐसे गंभीर मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि मृतक की पहचान और टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट होना अभी बाकी है।





