Tribunal members ने कहा बोर्ड के हक में बेहतर कार्य किए जाएँगे
जालंधर। Tribunal members-जमात ए सलमानी ऑफ़ इंडिया के पंजाब प्रधान अख्तर सलमानी व सलमानी ट्रस्ट के नेशनल चेयरमैन हाजी आबिद हसन सलमानी की ओर से नए बने ट्रिब्यूनल मेंबरों का स्वागत किया गया।
ट्रिब्यूनल मेंबर बनाए गए एडवोकेट असीम अख्तर व एडवोकेट आकिब को हाल ही में वक्फ बोर्ड का ट्रिब्यूनल मेंबर बनाया गया है।
हाजी आबिद हसन सलमानी व अख्तर सलमानी ने कहा और उम्मीद जाहिर कि इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि बोर्ड के हक में बेहतर कार्य किए जाएँ। किसी के साथ धक्का न हो और समाज की बेहतरी की तरफ बढ़ा जाये। इस अवसर पर उनके साथ सलमानी ट्रस्ट के जिला प्रधान शहजाद सलमानी भी साथ थे।
मालूम हो जमात ए सलमानी ऑफ़ इंडिया समाज के विकास के लिए कई काम कर रहा है। लोगों को शिक्षा दे रहा है। कंप्यूटर क्लास की ट्रेनिंग दे रहा ताकि यूथ समाज को अच्छी दिशा दे सके।