Vande Bharat : हमें जितना खाना मिला, हमने वो यात्रियों को सर्वे कर दिया
जालंधर। Vande Bharat : रेल मंत्रायल नित नई रेल गाड़ियां तो चला रहा है पर सुविधाओं के मामले में अभी भी हालात अच्छे नहीं हैं। रेल गाड़ियों के संचालन को लेकर भी अक्सर शिकायतें आती रहती हैं। कभी ट्रेन रद्द कर दी गई तो कभी रास्ते में स्टॉप लगा दिया गया। इसका खामियाजा सिर्फ और सिर्फ यात्री को भुगतना पड़ता है। न तो उसे समय पर बकाया पैसे मिलते हैं और न ही अन्य सुविधाएँ। ऐसी ही एक शिकायत आई है बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी राकेश खिल्लन की तरफ से। वो भी वन्दे भारत ट्रेन की।
उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ अयोध्या से आनन्द बिहार गाड़ी नंबर 22425 में यात्रा कर रहे थे। यह रेल गाड़ी दिनांक 17.1.2026 को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 15.25 बजे चलनी थी। पहले तो ठंड में स्टेशन पर तीन घंटे बैठना पड़ा। यह ट्रेन 18.31 बजे चली। उनकी तरफ से अग्रिम बुकिंग की गई थी इसके बावजूद उनके समेत सी 14 सी 15 के यात्रियों को खाना नहीं दिया गया। वो भूखे रहने को मज़बूर थे
जब इस सम्बन्ध में train catering manager को बुला कर मामला उनके ध्यान में लाया गया गया तो उसने कहा कि हमें जितना खाना मिला, हमने वो यात्रियों को सर्वे कर दिया है। उनका सीट PNR NO 2610801290 है।
उन्होंने शिकायत की कि रेलवे ने खाने की कीमत एडवांस में ले ली थी पर खाना नहीं दिया। मंत्रायल इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने खाने के बाद दवाई खानी होती है। अगर ऐसे में किसी की तबियत ख़राब होती है तो कौन जिम्मेवारी लेगा। उन्होंने कहा कि वो जल्द मसले की शिकायत consumer कोर्ट में करेंगे। उन्होंने पूरे मामले की वीडियो भी उपलब्ध करवाई है।
See Video





