SD College : यह इतिहास हमारे युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा
जालंधर । आज SD College में वीर बाल दिवस मनाया गया। चारों साहिबजादों की याद में पौधे लगाए गए।
साहिबजादों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए मुख्य अतिथि परवीन अब्रॉल और प्रिंसिपल पूजा पराशर ने स्टूडेंट्स से इस दिन का महत्व साँझा किया।
स्टूडेंट्स ने उनकी याद में लगाए गए पौधों की देखभाल का ज़िम्मा उठाया । इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि प्रवीण अब्रॉल ने विस्तार में बच्चों को चार साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत के बारे में बताया और यह भी बताया कि यह एक तिथि नहीं यह इतिहास है जो हमारे युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है कि किसी भी कठिन से कठिन समय में भी आदमी को अपने धर्म से विमुख नहीं होना चाहिए।
दुनिया के किसी भी इतिहास में ऐसी शहादत देखने को नहीं मिलेगी इसीलिए कहते हैं कि भारत की संस्कृति सबसे महान है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल पूजा ने मुख्य अतिथि को ग्रीन प्लांट भेंट किया। मैडम अब्रॉल ने विद्यार्थियों से वीर बाल दिवस संबंधी प्रश्न पूछे और उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को इनाम दिए।अंत में प्रिंसिपल मैडम ने अब्रॉल मैडम का धन्यवाद किया।