Verka : ये कीमतें 22 सितंबर 2025 की सुबह से लागू होंगी
जालंधर /चंडीगढ़। VERKA : पंजाब सरकार को भी चुनाव नज़दीक दिख रहे हैं। असर कई चीजों पर पद रहा है। इसी के मद्देनज़र वेरका ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम कम कर दिए हैं। सरकार अब वो सभी कुछ करेगी जिससे वोट मिल सकें। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद घोषणा की है कि राज्य की प्रमुख डेयरी ब्रांड वेरका के दूध और अन्य दुग्ध उत्पाद अब सस्ती दरों पर मिलेंगे।
हालांकि ये कीमतें 22 सितंबर 2025 की सुबह से लागू होंगी। वेरका, जो पंजाब की किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड का एक भरोसेमंद ब्रांड है, ने अपने दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। GSTघटाने का असर है कि ये उत्पाद सस्ते हुए हैं। पढ़िए किस चीज का कितना दाम कम हुआ है।
पंजाब सरकार का कहना है कि इससे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। दाम कम होने से लोग सेहत के लिए मिल्क प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे और खा सकेंगे।
कितनी कीमतें हुई हैं कम

नए दामों के तहत अब यूएचटी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।
प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपये प्रति किलो घटाई गई।
वेरका घी 30 से 35 रुपये प्रति किलो सस्ता किया गया।
टेबल बटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई।
अनसॉल्टेड बटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई।
आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है।
पनीर की कीमत में भी 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई।
संशोधित कीमतें 22 सितंबर की सुबह से लागू
जीएसटी 2.0 सुधारों के के चलते टैक्स में कटौती
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news