water supply and sanitation -ठेका कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री जिम्पा के घर के सामने दिया धरना
जालंधर। होशियारपुर में आज वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन (Water Supply and sanitation) के बीआरसी और सोशल स्टाफ़ ने कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा के घर के बाहर प्रदर्शन किया। यही नहीं रोषस्वरूप कर्मचारी टंकी पर चढ़ गए और अपनी मांगे रखीं।
जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के ठेका कर्मचारियों ने अपनी उचित मांगों के विरोध में 21 जून को कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा के घर के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया।
water supply and sanitation : सेवाओं को नियमित करने के बजाय हमारे वेतन में कटौती

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के प्रदेश अध्यक्ष जगसीर सिंह ने कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में अनुबंध आधारित पदों परहम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में सी.डी.एस. और आईईसी हम सेवाएं दे रहे हैं, सरकार हमारी सेवाओं को नियमित करने के बजाय हमारे वेतन में कटौती कर हम पर अनावश्यक बोझ डाल रही है।
उन्होंने कहा कि वे लोग पहले से ही विभाग में कम वेतन पर काम कर रहे हैं और विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से हमारे भत्तों में कटौती कर भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
water supply and sanitation : भत्तों में लगभग 4000/- प्रतिमाह की कटौती

संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि विभाग ने हमारे यात्रा भत्ता, मोबाइल भत्ता एवं अन्य भत्तों में लगभग 4000/- प्रतिमाह की कटौती कर प्रत्येक कर्मचारी को मानसिक एवं आर्थिक चोट पहुंचाई गयी है।
मैटरनिटी लीव पास करने में करते हैं देरी
कर्मचारियों का ये भी आरोप है कि पंजाब सरकार द्वारा महिला कर्मचारियों को दी जाने वाली मैटरनिटी लीव को विभाग समय पर पास नहीं करता है, जिसके कारण उन्हें दफ्तरों में परेशान होना पड़ता है।
इस मौके पर किरपाल सिंह, जसदीप. सिंह, बलजीत सिंह, संगत सिंह, हरिंदर सिंह, जगतार सिंह सहित यूनियन सदस्य मौजूद थे।
