Weather Update Punjab : व्यापार करने वालों की मुश्किलें और बढ़ीं
Weather Update Punjab : बुजुर्गों और बच्चों को इस ठंड से बचा कर रखें
जालंधर । Weather Update Punjab-बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। वैसे तो सर्दी और गहरी धुंध का का कहर देशभर में जारी है, पर कुछ चीजें हैं जिनके चलते कामकाज तक बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। धुंध और जीरो बिजीविलिटी के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4 से 6 घंटे तक देरी से चल रही हैं।
जालंधर और अमृतसर से लुधियाना तक रोज़ाना सफर करने वालों ने बताया कि स्टेशन पर ठंड के कारण अगली ट्रेन का इंतज़ार भी मुश्किल हो जाता है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे हम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठंड के इस दौर में ट्रेनों की लेटलतीफी ने व्यापार करने वालों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इसी क्रम में आज 12014 अमृतसर शताब्दी अपने तय समय 5.58 से करीब आधा घंटा लेट 6.28 पर पहुंची।
कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4 से 6 घंटे तक देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को 8 घंटे की देरी के साथ परिचालन करते हुए देखा जा रहा है। खासकर उत्तर भारत के इलाकों में कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण रेलवे प्रशासन को सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ी है। इसके चलते यात्रियों को ठंड और असुविधा के दोहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को है जो खास काम से ट्रेन बुक कराये हैं या फिर इंटरव्यू वगैरह पर जाना चाहते हैं। अगर टाइम से न पहुंचे तो दिक्कत हो जाती है।
कुछ पैसेंजर ने बताया कि पहले वो सुबह लुधियाना जाकर दोपहर तक वापस आ जाते थे और बाकी बिज़नेस देखते थे पर अब हालात खराब हो रहे हैं।
weather update Punjab : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते पंजाब में ठंड का कहर बढ़ा
इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते पंजाब में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा मौसम दो दिन तक रेहगा। ऑरेंज अलर्ट के चलते पंजाब में धुंध व शीत लहर का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने शीत लहर, ठंड व घनी धुंध की चेतावनी जारी की है जिसके अन्तर्गत 19 जनवरी तक पंजाब में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
वहीं, विजिबिलिटी भी कम होने की संभावना जताई है। वहीं, पंजाब का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया है। जालंधर के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। सुबह 10 बजे तक तापमान 10 degree था। विशेषज्ञों का कहना है कि धुंध व शीत लहर के बीच पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही, जिसके चलते हालात खराब हो रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही।
दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्गों और बच्चों को इस ठंड से बचा कर रखें। बहुत ज़रूरी हो तो ही इन्हें बाहर लेकर जाएँ।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news