world environment day : पर्यावरण और वातावरण को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए डॉ. वीनू
world environment day : डॉ. सुरिंदर कल्याण ने पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया
जालंधर। डायरेक्टर आयुर्वेद पंजाब चंडीगढ़ के निर्देशों के अनुसार बाबा जीवन सिंह जी यूथ क्लब के सहयोग से आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर जी.ए.डी पतारा में विश्व पर्यावरण दिवस/world environment day मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अफसर डॉक्टर वीनू खन्ना थीं। इनका डॉ. सुमीत कल्याण तथा समूह स्टाफ ने स्वागत किया। समारोह का शुभारम्भ भगवान् धनवंतरी पूजन व ज्योति प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर डॉ. वीनू ने इलाका निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा पर्यावरण बहुत ही दूषित हो चुका है, जिसके कारण लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं। पर्यावरण और वातावरण को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमें अपनी धरती को हरा भरा रखने व पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
यूथ क्लब के अध्यक्ष कीर्ति कान्त कल्याण तथा पूर्व जिला आयुर्वेदिक यूनानी ऑफिसर डॉ. सुरिंदर कल्याण ने पर्यावरण बचाओ के साथ साथ बच्चों को नशामुक्ति व पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। डॉक्टर कल्याण ने कहा कि नशा युवाओं को बीमार कर रहा है जो सही नहीं है। माता-पिता अपने बच्चों के साथ बिताएं और उनसे बात करते रहें ताकि अगर वो किसी गलत संगत में हो तो तुरंत पता चल जाये। बच्चों के बदल रहे व्यवहार पर नज़र रखें और ज़रूरी हो तो तुरंत डॉक्टर पास जाएँ ।
इस अवसर पर डिस्पेंसरी के प्रांगण में डॉ. वीनू के साथ मिल कर समूह क्लब के सदस्यों ने पौधे लगाए।
समारोह के अंत में क्लब के प्रधान कीर्तिकान्त कल्याण तथा उनकी टीम के साथ मिल कर मुख्यातिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर योग इंस्टेक्टर गौतम, अनुराधा, गुरविंदर सिंह उभी, परमजीत सिंह, नीलम, सुनीता, रमन कल्याण, राकेश कुमार, बवनीश घई, प्रभदीप सिंह बांसल, जश्नदीप सिंह, तुषार कंग, चन्दन के यूथ सदस्यों के साथ इलाका निवासी भी मौजूद थे। अंत में डॉ सुमीत कल्याण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।