15TH NATIONAL VOTER DIWAS -SD PHULLARWAN स्कूल में बच्चों को वोट के महत्व से जागरूक करवाया
जालंधर। 15TH NATIONAL VOTER DIWAS/15वें राष्ट्रीय वोटर दिवस के सम्बन्ध में SD PHULLARWAN गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को वोट के महत्व से जागरूक करवाया गया।
इसी के तहत जिला स्तरीय मुकाबले इसी SD PHULLARWAN गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल lado wali रोड में करवाए गए। ये पहल डीसी जालंधर डॉ हिमांशु अग्रवाल और जिला शिक्षा अफसर गुरिंदरजीत कौर की अगुवाई में शुरू की गई है।
स्टूडेंट्स के बीच लेख, भाषण और पेंटिंग मुकाबले करवाए गए।
इसमें जूनियर बच्चों में छठीं से दसवीं और सीनियर बच्चों में 11वीं और 12वीं के बच्चों को रखा गया था। बच्चों ने वोटरों को वोट डालने के प्रति उदासीनता खत्म करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ अशोक सहोता सहायक नोडल अफसर स्वीप ने कहा कि 15TH NATIONAL VOTER DIWAS मुकाबलों के विजेता बच्चों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर HMV कॉलेज में सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
इसके अलावा पिछले दिनों हुए क्विज मुकाबले में पहले नंबर पर आने वाले बच्चे 24 जनवरी को लुधियाना में एक इवेंट में भाग लेंगे।
प्रिंसिपल अमर ज्योति शर्मा जी ने आए हुए बच्चों का स्वागत किया और उन्हें दोबारा आने के लिए प्रेरित किया।