Retired Ayurvedic Officials : डा.जवाहर धीर ने दिया मिलते रहने का संदेश
जालंधर : पंजाब सरकार के आयुर्वैदिक विभाग में आयुर्वेद और यूनानी अधिकारी के रुप में जालन्धर में तैनाती के दौरान Retired Ayurvedic Officials का मिलन समारोह कल जालन्धर के एक होटल में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में डाक्टर चंडीगढ़, लुधियाना, फगवाड़ा, फिल्लौर और जालन्धर आदि से शामिल हुए।
जालन्धर के डा.सुभाष गुप्ता के प्रयासों से सालों बाद एक बार फिर जब डाक्टर आपस में मिले तो सभी की खुशी उनके चेहरों पर झलकती दिखाई देती थी।
Retired Ayurvedic Officials : मिलन का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा
सबसे पहले आयोजक एवं पूर्व जिलाधिकारी डा.सुभाष गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि मिलन का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।लगभग तीस साल से अधिक समय तक जालन्धर जिले में तैनात रहे डा.जवाहर धीर ने इस अवसर पर कहा कि भले ही मैं लुधियाना में जिला अधिकारी के रूप में रिटायर हुआ मगर तीस साल से अधिक समय तक जालन्धर में सभी दोस्तों के साथ मिलकर जो काम किया वो हमेशा याद रहेगा।
Retired Ayurvedic Officials : डाक्टरों की ज़िन्दादिली कभी न भूलने वाली
पूर्व जिला अधिकारी डा.नरेन्द्र ढंड ने कहा कि भले ही मैंने लुधियाना में नौकरी करते हुए सभी का प्यार पाया मगर जालन्धर जिले के डाक्टरों की ज़िन्दादिली कभी न भूलने वाली है। पूर्व जिला अधिकारी डा.केवल कृष्ण शर्मा ने जालन्धर जिले के डाक्टरों के साथ बिताए पलों को सांझा करते हुए कभी ना भूलने वाला बताया। पूर्व जिला अधिकारी डा.मदन लाल यादव आदि ने इस मिलन को ऐतिहासिक करार देते हुए सभी का आज आने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उपस्थित डाक्टरों में डाक्टर गुरुचरण सिंह बराड़ ,डा.जगतजीत सिंह,डा.करण पुरी,डा.बी.डी.शर्मा,डा.राजिन्द्र कुमार,डा. मुख्तियार सिंह,ड.अविनाश सौंधी,डा. योगेन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।
Retired Ayurvedic Officials