Punjab Depot : लोग ई.के.वाई.सी. 31 मार्च तक करवाने को यकीनी बनाएं
जालंधर। Punjab Depot: ये खबर उन लोगों के लिए है जो पंजाब में डिपुओं से मुफ्त गेहूं लेते है। विभाग ने कहा है कि जिन लाभार्थियों का E.K.Y.C. नहीं हुई है तो उन्हें इसे तुरंत पूरा कर लें वर्ना राशन लेने में दिक्कत आएगी।
विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं ताकि जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त गेहूं प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वह अपनी EKYC 31 मार्च तक अवश्य करवाएं।
बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों जिन्होंने अभी तक अपनी EKYC नहीं करवाई वह अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाएं और अपनी ई-के.वाई.सी. 31 मार्च तक करवाने को यकीनी बनाएं। डिपो धारकों ने सभी लाभार्थियों की ई-के.वाई.सी.पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अब तक होशियारपुर जिले में 76 प्रतिशत लाभार्थियों ने अपना ई-के.वाई.सी. पूरा कर लिया है। इसलिए विभाग ने शेष सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी डिपो पर जाकर मशीनों पर अंगूठा लगाकर ई-के.वाई.सी. की प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें उनका उचित गेहूं कोटा मिलता रहे।
