ECI को AAP के मंसूबे बताये, अलर्ट रहने की अपील
चंडीगढ़ । LETTER TO ECI : बीजेपी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने आप नेता मनीष सिसोदिया द्वारा 2027 का चुनाव किसी भी तरह, निष्पक्ष या अनुचित, जीतने की बात करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद, चुनाव आयोग को यह पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि किस तरह मनीष ने चुनाव की गरिमा कम करने की कोशिश की है।
इस पत्र को इसलिए लिखा गया है ताकि आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के प्रयासों को रोका जा सके। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे के इस्तेमाल की खुलेआम चर्चा करने वाले लोग पंजाब के माहौल को बिगाड़ने या राज्य को नुकसान पहुँचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।
पार्टी ने पत्र के इतर लोगों से आप जैसी पार्टी और ऐसे लोगों से बच कर रहने की अपील की।


https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news