AAP : महिला ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार बहुत गंदी
जालंधर । कुछ वीडियो सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि लोग पटियाला डीसी आफ़िसर के बाहर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी नॉमिनेशन फ़ाइल फाड़ दी गईं। ये आरोप लगाया है AAP पर और लगाया है बीजेपी वालों ने।
एक महिला ने कहा कि फ़ाइल फाड़ने वाले मुँह रुमाल से ढक रखा था। पुलिस भी अंदर थी पर उसने कुछ नहीं किया। महिला ने कहा वो जैसे ही वीडियो बनाने लगी वो आदमी भाग गया।
महिला ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार बहुत गंदी है। उसे ईमानदारी दिखानी चाहिए और वोट करवानी चाहिए ।ये सब बंद हो