ELECTION COMMISSION : 11 मई को दाहोद पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान
ELECTION COMMISSION : सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया गया था और बाद में ये वायरल हो गया
ELECTION COMMISSION : दाहोद (गुजरात) : दाहोद पोलिंग स्टेशन वही बूथ है जहाँ BJP के विजय भाभोर ने INSTA पर लाइव होकर कहा था EVM को ‘हमारे बाप की’। अब 11 मई को दाहोद पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान होगा। चुनाव आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं और मतदान कराएं।
ELECTION COMMISSION : विस्तृत जानकारी के अनुसार, केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट (Dahod Repolling) के एक पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है। मतदान केंद्र नंबर-220 संतरामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। चुनाव आयोग ने ये फैसला तब लिया है, जब 8 मई को BJP के दो सदस्यों को फर्जी वोटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कथित फर्जी वोटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया गया था और बाद में ये वायरल हो गया था।
चुनाव आयोग ने बताया कि इस पोलिंग स्टेशन के ऑब्जर्वर और रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान में अनियमतिता की शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 58 की उपधारा 2 के तहत इस पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है।
ELECTION COMMISSION: इससे पहले, फर्जी वोटिंग के मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक का नाम विजय भाभोर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विजय भाभोर पोलिंग एरिया में घुसता है और EVM को तेजी से हिलाता है। क़रीब पांच मिनट तक अंदर रहकर वो वीडियो बनाता है और उसमें भाभोर कहता है,
“हमें बस 10 मिनट दो, हम यहां बैठे हैं। वोटिंग सुबह से हो रही है। ये सब ऐसे नहीं चलेगा। सिर्फ BJP की ही चलेगी। मशीन हमारे बाप की है।”
भाभोर इस दौरान दूसरे मतदाताओं को BJP के चुनाव चिह्न कमल का बटन दबाने को कहता है। वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सबकुछ उसके कंट्रोल में है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दूसरे शख्स का नाम मनोज मगन है।
AS IT WAS UPLOADED ON INSTA
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिसागर के SP जयदीप सिंग जडेजा ने बताया कि इन दोनों को जनप्रतिनिधि कानून के साथ-साथ IPC की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों BJP के सदस्य हैं और भाभोर के पिता संतरामपुर तालुका पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं।
ELECTION COMMISSION: महाराष्ट्र के रायगढ़ में मतदान करते हुए रील बनाई
इससे पहले कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी सामने आया था। यहां एक मतदाता के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया था। उस पर आरोप लगा है कि उसने मतदान करते हुए फोन निकाला और फिर रील बनाई। इस रील को उसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। पूरा घटनाक्रम रायगढ़ लोकसभा सीट के पोलिंग स्टेशन नंबर 244 का है। आरोपी की पहचान प्रसाद शरद के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चुनावी गोपनीयता का उल्लंघन किया है। उसपर बनती कार्रवाई की जाएगी।
ELECTION COMMISSION
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news