fire near Railway Track : तेज हवाएं चल रही थीं, लोगों में हड़कंप
जालंधर । (fire near Railway Track) जालंधर शहर में किसी ने देर रात रेल ट्रैक के पास आग लगा दी जिससे आस -पास लोगों में हड़कंप मच गया। वास्तव में आग दोमोरिया पल के पास कूड़े को लगाई गई थी जो फैल कर बढ़ती जा रही थी।
इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थीं जिस कारण आग फैलने का खतरा ज्यादा था। कुछ लोगों ने अपने वहां वाहन रोके और सम्बंधित विभाग को फोन भी किया ताकि वो आकर स्थिति संभाले।
यहाँ सबसे ज्यादा खतरा है, पास से हजारों ट्रेन गुजरती हैं। अगर चिंगारी उड़ कर ट्रेन को चपेट में ले लो तो मामला सीरियस हो जायेगा। जिसने भी आग लगाई उसने लाखों लोगों की जान खतरे में डाली।
प्रशासन को चाहिये, सबसे पहले रेल ट्रैक के पास लोगों को कूड़ा फेंके जाने से रोकें ताकि बदबू भी न फैले और लोग आग लगाने जैसी हरकत करने से बाज आएं। कूड़ा देख कर जानवर भी सड़क पर भागते हैं जिस कारन एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
केवल ट्रेन ही क्यों लोग वहां से स्कूटर और कार आदि में भी गुजरते हैं जिससे उनकी सुरक्षा पर सवालिया निशान लगता है। भारतीय रेलवे विभाग भी सख्त एक्शन ले सकता है।
https://telescopetimes.com/category/punjab-news
https://timesofindia.indiatimes.com/topic/railway-track-fire-underneath/news