Independence Day – स्वदेशी अपनाने का संकल्प
नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025, Independence Day पर भारत सरकार के निमंत्रण पर विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली आएं किसानों से आज पूसा परिसर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय संवाद हुआ। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम अपने ही प्रदेश-देश में बनी चीज खरीदेंगे तो हमारे लाखों-लाख लोगों को रोजगार देने का काम हम ही कर देंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को प्रणाम किया, जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण भारत स्वतंत्र हुआ था। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने ऐसे ही स्वतंत्रता नहीं दे दी थी, कोई ये न सोचे कि चाँदी की तश्तरी में रखकर हमें आज़ादी भेंट हो गई थी। हज़ारों क्रांतिकारी हँसते-हँसते फाँसी के फंदे पर झूल गए थे और जब फाँसी के फंदे चूमने जाते थे तो डर से उनके पैर नहीं काँपा करते थे, कलेजा नहीं हिला करता था।
Independence Day – स्वतंत्रता सेनानियों के एक हाथ में गीता होती थी, उनके मुँह से भारत माता की जय के उद्घोष निकलते थे और उनके हृदय में दृढ़संकल्प होता था। वो भगवान से प्रार्थना करते थे कि हे भगवान, हम मरने के बाद फिर से जन्म इसी भारत भूमि पर लें और तब तक पैदा होते रहें और मरते रहें, जब तक ये देश स्वतंत्र न हो जाए, भारत माता आज़ाद न हो जाए। आज़ादी के दीवाने गाते थे- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है, वक़्त आने पे बता देंगे तुझे ऐ आसमाँ, हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है।
Independence Day – वीर सिपाहियों को बारंबार प्रणाम
शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी सेना, सेना के वीर सैनिक जिन्होंने ऐसे शौर्य का प्रदर्शन किया, आज आपने देखा प्रधानमंत्री जी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा की, हम किसी को छेड़ते नहीं हैं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो उसे हम छोड़ते नहीं हैं। जिन आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष 26 भाइयों को मारा था और उनके परिवारों ने कहा था कि सिर पर ही गोली मारना चाहिए, सिर पर गोली मारकर ढेर कर दिया उन आतंकवादियों को ऑपरेशन महादेव के तहत और जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया ऐसे हमारे वीर सिपाहियों को हम बारंबार प्रणाम करते हैं, हम यहां चेन से इसलिए बैठे हैं कि वो दिन और रात सीमाओं पर रहकर सुरक्षा करते हैं।
Independence Day – स्वदेशी का मतलब …
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि स्वदेशी का मतलब है अपने देश में बनी हुई चीज। बाहर से आई कोई चीज़ इंपोर्टेड, सीना फूल रहा है लेकिन कभी सोचा है जो चीज़ बाहर से आती है वो चीज़ हमारे देश का पैसा विदेशों में ले जाती है। वहाँ रोज़गार बढ़ते हैं, अर्थव्यवस्था उनकी मज़बूत होती है। प्रधानमंत्री जी ने भाव भरे शब्दों में कहा है स्वदेशी का इस्तेमाल करो। अगर हमारे गांव के आस-पास बनी, गांव में बनी, सेल्फ हेल्प ग्रुप की जो चीजें हमारी बहनें बनाती हैं वो, अपने जिले, अपने प्रदेश, अपने देश में बनी चीज खरीदेंगे तो हमारे लाखों-लाख लोगों को रोजगार देने का काम हम ही कर देंगे। हमारे कुम्हार के दीये खरीदकर दिवाली का दिया जलाएंगे तो उसका घर भी रोशन हो जाएगा रोजगार से और इसलिए प्रधानमंत्री जी ने अपील की है।
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कितनी बड़ी बात कही है, किसानों का हित सर्वोपरि, राष्ट्र का हित सर्वोपरि, आपको पता है दुनिया में कई लोग हमारी प्रगति से जलते भी हैं कि भारत ज्यादा आगे नहीं बढ़ जाए।
हम दुनिया को परिवार मानते हैं “वसुधैव कुटुंबकम” का भाव हमारे मन में है, यह समझौता होता है बराबरी का, यूके से हमने समझौता किया बराबरी का, हमारे देश के किसान भाइयों बिना ड्यूटी के टैक्स के हमारे कृषि उत्पाद ल, कई चीजें अब इंग्लैंड जाएंगी। यह समझौता किया बिना टैक्स के जाएंगी लेकिन कोई यह कहे कि समझौता ऐसा हो जाए जिससे उनके देश का सामान हमारे यहां भर जाए, मक्का आ जाए, सोयाबीन आ जाए, गेहूं आ जाए तो हमारा और उनका कोई मुकाबला नहीं है, उनके यहां बड़े बड़े कृषि फार्म 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार हेक्टर के और हमारे यहां एक एकड़, दो एकड़, 3 एकड़, 5 एकड़, 5 वाले तो बहुत ही कम बचे हैं कोई मुकाबला है क्या… और यह समझौता ऐसा कोई हो जाता तो भारत का किसान मर जाता, सस्ती चीजों की बाढ़ लग जाती।

Independence Day – राष्ट्रहित सर्वोपरि, भारत माता सबसे पहले, राष्ट्र प्रथम
हमारा सामान सस्ता बिकता तो लागत नहीं निकलती कीमतें गिर जाती और इसलिए किसान भाइयों कृषि मंत्री होने के नाते मैं आप सबकी तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कह दिया कोई समझौता नहीं है ऐसा जो किसान के हितों के खिलाफ जाएगा, कृषि विभाग ने ताकत के साथ अपनी बात रखी कि कोई ऐसा समझौता नहीं है जो हमारे किसान के हितों को प्रभावित करे, हमारे किसान, हमारे पशुपालक, भैंस, गाय पालने वाले, हमारे मछुआरे उनके हित सर्वतः सुरक्षित रखे जाएंगे। राष्ट्रहित सर्वोपरि, भारत माता सबसे पहले, राष्ट्र प्रथम बाद में और कोई।
Independence Day कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर और श्री भागीरथ चौधरी, केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी, ICAR के महानिदेशक डॉ एम.एल. जाट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। संयुक्त सचिव श्रीमती पेरिन देवी ने आभार माना।
Independence Day