थाना प्रभारी KARTARPUR रमनदीप ने हमले के पीड़ित पर दर्ज किया झूठा पर्चा, ताकि समझौता कर ले
KARTARPUR : ऐसे मामलों को लाएंगे एसएसपी के नोटिस में
जालंधर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश में जब से आप सरकार बनी है, तभी से खासतौर पर विधानसभा हलका KARTARPUR में लोगों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। पुलिस की ओर से यह काम ज्यादातर सत्ताधारी आप के प्रभाव में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल KARTARPUR के आर्या नगर निवासी सरबजीत लाल पर उसके मोहल्ला निवासी ने उसकी दुकान के अंदर घुसकर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार की जद्दोजहद के बाद करतारपुर पुलिस ने हमलावर पर केस तो दर्ज कर दिया, लेकिन इसके साथ- साथ एसएचओ रमनदीप ने पीड़ित सरबजीत लाल पर ही झूठा क्रॉस केस दर्ज कर दिया, ताकि पीड़ित को हमलावर के साथ समझौते के लिए मजबूर किया जा सके।
बलविंदर कुमार ने कहा, पुलिस से इंसाफ मिलने की बजाय अब उलटा पीड़ित सरबजीत लाल खुद पर दर्ज झूठे केस को रद करवाने के लिए पिछले सवा साल से थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन करतारपुर पुलिस की ओर से पीड़ित पर दर्ज झूठा केस इसलिए रद नहीं किया जा रहा, ताकि वह उस पर हमला करने वाले के साथ समझौता कर ले।
आम लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए बसपा संघर्ष करेगी
बसपा नेता ने कहा कि हलका KARTARPUR में खासतौर पर थाना करतारपुर में सत्ताधारी पक्ष से संबंध ना रखने वाले लोगों की सेवाएं बंद करने का काम किया जा रहा है और छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें थाना प्रभारी करतारपुर रमनदीप द्वारा रोजाना घुमाया जाता है। प्रशासन का काम लोगों को सेवाएं देना होता है, लेकिन यहां लोगों के काम करने में ही भेदभाव किया जा रहा है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि इन सभी मामलों को आज 31 जुलाई को एसएसपी जालंधर देहाती के सामने उठाया जाएगा। आम लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए बसपा संघर्ष करेगी।