Ladowali Youth Front : दोआबा अस्पताल की टीम ने की मदद
जालंधर। Ladowali Youth Fron/लाडोवाली यूथ फ्रंट ने आज ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जिसमें 200 लोगों ने खूनदान किया। कैंप का आयोजन प्रधान अजय और उपप्रधान मनीष ने अपने साथियों की मदद से किया। सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह आयोजन शाम 6 बजे तक चला जिसमें 200 यूनिट खून जमा किया गया।
सुबह से ही कैंप में युवाओं का ताँता लगना शुरू हो गया था। दोआबा अस्पताल की टीम ने इस फ्रंट का साथ कैंप में टेक्निकल सहायक के तौर पर दिया।
हर आने जाने वाले और खून दान करने वालों के लिए कैंप में नाश्ते और खाने का प्रबंध भी किया गया था।
खूनदान करने वालों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। इनके लिए भी फ्रूट और दूध का इंतज़ाम अलग से किया गया था। शहर के नामी गिरामी लोग और नेता जैसे कि कांग्रेस जिला प्रधान राजिंदर बेरी, चन्दन ग्रेवाल जी, सेंट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली और अन्य युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।
क्या बोला- ग्रेवाल जी ने

इस मौके पर ग्रेवाल जी ने कहा कि इलाज के वक़्त या एक्सीडेंट के बाद कभी भी खून की ज़रूरत पड़ सकती है ऐसे में कैंपों में एकत्रित खून से समय पर जान बचाई जा सकती हैं। उन्होंने प्रधान अजय और उपप्रधान मनीष के कामों की सराहना की।

सेंट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली ने कहा कि खून की ज़रूरत पड़ने पर कभी भी उनके ऑफिस या फिर लाडोवाली यूथ फ्रंट से सम्पर्क किया जा सकता है। वो बिना पैसे लिए किसी भी ज़रूरतमंद को ओहरी हॉस्पिटल से खून का बंदोबस्त करवा कर देंगे।
इस मौके पर एसडीआरएफ के रंजीत सिंह, रविदासिया टीवी के सीके जस्सी ने भी खून दान किया।

these were present from ladowali youth front
मौके पर करण गिल, विकास कपूर, पंकज शर्मा, शेरा, गोरा बटाला, बंटी, नितिन पॉल, सोनू कचहरी चौक, रिक्की, जिम्मी शुभ, विकास गिल, नीरज कैंट, सनी सुनिआरा, हरजीत, मनी, चन्दन, रमेश, हर्ष, डॉक्टर बलदेव, मनदीप, लकी संघा, करण लाडोवाली, पंकज लाडोवाली, गगन, शिंदा कानपूर, गुलविंदर, सिमरन और बबलू भी मौजूद रहे।

मालूम हो कि यह फ्रंट का चौथा कैंप था। हर साल वो साईं जी के जन्मदिवस पर कैंप लगाते हैं। पिछले साल उन्होंने करीब 600 यूनिट ब्लड एकत्रित किया था।
