शनिवार को बचाव दल ने कहा था कि उन्होंने बचाव कार्य रोक दिया है।
उत्तराखंड टनल हादसा में एक सप्ताह से फसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब पहाड़ के ऊपर से खुदाई करने का फ़ैसला किया गया है।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार बचावदल का कहना है कि सुरंग में से कुछ चटकने की आवाज़ आने के बाद आसपास ‘दहशत का माहौल फैल गया’ और आशंका जताई जाने लगी कि सुरंग का एक और हिस्सा धंस सकता है। ऐसे में बचाव के काम को रोकना ही ठीक था।
इसके अलावा पीएमओ के एक अफसर ने पहाड़ के ऊपर से वर्टिकल सुरंग खोदने का फैसला लिया ताकि मज़दूर सुरक्षित निकल सकें।
पिछले रविवार को निर्माणाधीन एक सड़क के लिए बन रही सुरंग का एक हिस्सा गिर गया था जिससे मजदूर उसमें फंस गए। इससे पहले एक टीम नॉर्वे से आई थी।
प्राथमिकता जान बचाना
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने गए। उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवार से मुलाकात की। गडकरी ने पत्रकारों से कहा, हमारी प्राथमिकता किसी भी तरह से लोगों की जान बचाना है।